दिनांक 30.01.2023 को फरियादिया दीपा सिंह पटेल अपने भाई कुनाल सिंह के साथ थाना उपस्थित आकर मौखिक रिपोर्ट किया कि मेरा पति से विवाद रीवा न्यायालय में चल रहा था। आज मेरे पति से समझौता हुआ। जिसमें न्यायालय ने समझौता की राशि 5,00,000 रूपये ( पाँच लाख रूपये) मेरे पति द्वारा दिलायी गयी थी। पॉच लाख रूपये अपने बैग में रखकर अपने भाई कुनाल सिंह पटेल की मोटर साईकिल में बैठकर अपने घर चिरहुला जा रही थी। कमाण्डेंट बंगला के सामने मोड से अपने घर तरफ मुड़ी तभी पीछे से पल्सर मोटर सायकिल बिना नम्बर की आयी। जिसमें 02 लडके बैठे थे, जो मेरे गाड़ी के पीछे से टक्कर मारकर गिरा दिये। आगे अपनी मोटर साईकिल लगा दिये जिससे हम लोग रूक गये तब उनमें से एक लड़का ऊतर कर आया तथा मेरे बैग में रखे 5,00,000/- ( पाच लाख रूपये) बैग सहित छीनने लगा मेरे को धकका दिया , जैकेट फाड दिया और पैसे का बैग छीनकर उसके साथ साथ ही एक और मोटर साईकिल थी जिसमें 02 अन्य साथी थे।
घटना की सूचना प्राप्त होते ही प्रभारी बिछिया मनभरण दीपांकर व्दारा अपराध की गंभीरता को देखते हुये तत्काल सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को देते हुये घटना स्थल पर पहुचे। पुलिस अधीक्षक रीवा श्री नवनीत भसीन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल सोनकर के कुशल मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक रीवा श्रीमती शिवाली चतुर्वेदी के कुशल नेतृतव में बदमाशों की धर-पकड हेतु टीम गठित की गई जिसमें थाना प्रभारी अमहिया, थाना प्रभारी सिविल लाईन, थाना प्रभारी बिछिया एवं सायबर सेल आदि को टीम में दायित्व सौपें गए।
पुलिस की 04 टीमे बनाई गई एक टीम प्रयागराज, एक टीम सतना, एक टीम शहर एवं एक बनकुईयां तरफ रवाना हुई मुखबिर एवं सायबर की मदद से लगातार अपराधियों की सूचना प्राप्त कर अपराधियों का पीछा किया गया जिनके कब्जे से लूटी गई मसरूका 4,64000 रूपये एवं लूटी गई मसरूका से क्रय की गई सामग्री को जप्त किया गया उनके द्वारा लूट में प्रयुक्त मोटरसाईकिल पल्सर 220 दो नग आरोपियों से जप्त की गई। आरोपी अंकुश द्विवेदी को अभिरक्षा मे लेते वक्त तलाशी के दौरान एक देशी कट्टा मय कारतूस के जप्त किया गया। प्रयागराज से लूट के 03 आरोपियों को होटल में पकडा जाकर पूछताछ हेतु रीवा लाया गया। आरोपी विजय पटेल, प्रवेश तिवारी एवं अमर पटेल को कल ही माननीय न्या० के समक्ष पेश कर पुलिस रिमाण्ड लिया गया था शेष आरोपियों के दस्तयाब होने पर आज गिरफतार किया गया है। बदमाशों से अन्य मामलों एवं अपराधी कार्यक्षेत्र के बारे में पूछताछ की जा रही है। आरोपियों की पूर्व में पृष्ठभूमि रही है।