दिनांक 10.03.23 को फरियादिया के द्वारा रिपोर्ट लेख कराया गया की दिनांक 10.03.23 को करीबन दोपहर 03.30 बजे यह आटो मे बैठ कर रेलवे स्टेशन जा रही थी इसी बीच रास्ते मे ढेकहा तिराहा के आगे महेन्द्र एजेंसी के पास पीछे से 02 मोटर सायकल सवार लड़के आये और महिला का पर्स छीनकर भाग गये पर्स के अन्दर नगदी 80 हजार रूपये एव वीवो कम्पनी का मोबाईल फोन तथा एक सैमसंग कम्पनी का टैबलेट तथा अन्य कागजात एटीएम कार्ड आदि होना बताई थी रिपोर्ट पर थाना सिविल लाइन मे अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था दौराने विवेचना घटना स्थल से व शहर मे लगे सीसीटीव्ही कैमरो की मदद से लूटेरे दोनो लड़को की फूटेज के आधार पर आरोपियो की तलाश पर मुखबिर मामूर किये गये। सी०सी०टी०व्‍ही० फुटेज, सायबर सेल, तथा मुखबिर की मदद से  दोनो आरोपी 01. दिव्यांशू नीरथ उर्फ जौन्डी पिता आनन्दीलाल वर्मा उम्र. 19 वर्ष निवासी ग्राम गहिरा पोस्ट मडंवा थाना गोविन्दगढ़ 02.ओमप्रकाश पटेल उर्फ भोले पिता श्री बृहस्पति पटेल उम्र. 19 वर्ष निवासी ग्राम गहिरा पोस्ट मडंवा थाना गोविन्दगढ़ जिला रीवा की पुष्टि होने पर दोनो से शहर मे हो रही घटनाओ के संबंध मे पूछताछ की गई जिन्होने घटना कारित करना कबूल किया जो आरोपियो के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त मोटर सायकल ,विभिन्न घटना मे लूट किये गये मोबाईल फोन व नगदी बरामद किया गया है । इस तरह की घटना थाना समान अंतर्गत 03 घटना एवं थाना सि०लाईन अंतर्गत 01 घटना कुल- 4 घटनाए भी कारित करना कबूल किये है । तथा जिनसे अन्य मामलो के संबंध मे भी पूछताछ की जा रही है ।

गिरफ्तार आरोपीः– 01. दिव्यांशू नीरथ उर्फ जौन्डी पिता आनन्दीलाल वर्मा उम्र. 19 वर्ष निवासी ग्राम गहिरा पोस्ट मडंवा थाना गोविन्दगढ़ जिला रीवा म.प्र.

02. ओमप्रकाश पटेल उर्फ भोले पिता श्री बृहस्पति पटेल उम्र. 19 वर्ष निवासी ग्राम गहिरा पोस्ट मडंवा थाना गोविन्दगढ़ जिला रीवा म.प्र.

जप्त मशुरूकाः–  01 अदद एचएफ डिलक्स मोटर सायकल ,01 वीवो कम्पनी का मोबाईल फोन एंव आरोपियो के 02 नग मोबाईल फोन ,नगदी 58500 रू.तथा महिला का पर्स व कागजात