दिनांक 05/03/23 को प्रातः 04:00 बजे थाना सिविल लाइन में फरियादी बृजेश शुक्ला पिता श्री नन्दनी प्रसाद शुक्ला उम्र 39 वर्ष निवासी ग्राम माद थाना कोलगंवा जिला सतना हाल पता शाही अपार्टमेन्ट पलैट न. 09 कहा थाना सिविल लाइन रीवा (म.प्र.) व्दारा सूचना प्राप्त हुई कि कामधेनु डेयरी के पीछे निर्माणाधीन मकान में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई है, सूचना पर मौके पर पहुंचकर मर्ग इन्टीमेशन व देहाती नालसी तैयार किया गया जिस पर थाना सिविल लाइन में अपराध क्र. 148/23 धारा 302 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय को घटना से अवगत कराया गया एवं मामले की गंभीरता को देखते हुये टीम गठित की गई मौके पर नगर पुलिस अधीक्षक शिवाली चतुर्वेदी, निरीक्षक हितेन्द्र नाथ शर्मा थाना प्रभारी सिविल लाईन, निरीक्षक सुनील गुप्ता थाना प्रभारी समान एवं महिला थाना प्रभारी निरीक्षक निशा मिश्रा एवं सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक वीरेन्द्र पटेल मौके पर पहुँचे तथा घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर मृतक के परिजनों से पूँछताछ की। पूछताछ के दौरान मृतक की पत्नी एवं परिजनों द्वारा बताया गया कि दिनाक 04.03.2023 को मृतक श्यामलाल कोल मेरठ (उ.प्र.) से काम करके रीवा आया था और पत्नी को भी ग्राम खड्डी जिला सीधी से दिनाक 04.03.2023 को रीवा बुलाया था। रात में खाना खाने के बाद मृतक श्यामलाल कोल अपनी पत्नी के साथ बृजेश शुक्ला के निर्माणाधीन मकान में सोने के लिये गये थे। मृतक की पत्नी द्वारा गया की रात में दो अज्ञात व्यक्ति घर के अंदर आये और मेरे पति के साथ मारपीट एवं झगडा करने लगे तब मैं अपने पास में रहने वाले रिश्तेदार छोटेलाल कोल को बुलाने चली गई जब मैं अपने रिश्तेदार के साथ वापस आई तो मेरा पति मृत अवस्था में मिला। जांच के दौरान मौके पर मौजूद साक्ष्य का बारीकी से निरीक्षण किया गया मौजूद साक्ष्य एवं तकनीकी एनालिसिस के आधार पर मृतक की पत्नी द्वारा बताई गई बातो में विरोधाभास पाया गया मृतक के पत्नी से प्रमाणों के आधार पर बारीकी से पूछताछ की गई तो उसके द्वारा अपने पति की हत्या करना कबूल किया गया मृतक की पत्नी आरोपिया गोल्डी द्वारा बताया गया कि उसका पति श्याम लाल कोल उसके चरित्र पर संदेह करता था एवं अक्सर शराब पीकर उससे विवाद करता था दिनांक- 04/03/2023 की रात्रि में मृतक और गोल्डी कोल का विवाद हुआ था विवाद के दौरान उसने गुस्से में आकर अपने पति श्यामलाल कोल लकडी की पटिया व पत्थर से मारकर हत्या कर दी। आरोपिया गोल्डी कोल से घटना में प्रयुक्त पटिया व पत्थर जप्त किया गया है। मामले के विभिन्न पहलू पर जाँच की जा रही है। आरोपिया द्वारा मृतक पति द्वारा मेरठ (उ.प्र.) से कमाकर लाये गये 28,000रु भी अपने पास रख ली थी जिसे जब्त किया गया है। मृतक का नाम श्यामलाल कोल पिता परदेशी कोल उम्र 45 वर्ष निवासी खड्डी थाना रामपुर नैकिन जिला सीधीगिरफ्तार आरोपिया- गोल्डीकोल उर्फ गुल्ली पति मृतक श्यामलाल कोल उम्र 35 वर्ष निवासी बड़ी थाना रामपुर नैकिन जिला सीधी (म.प्र.)
