दिनांक 21.01.23 को फरियादी राकेश कुमार मिश्र पिता रामपाल मिश्र उम्र 49 वर्ष नि. ग्राम राजाधौ थाना शाहपुर हाल- शारदापुरम थाना समान जिला रीवा (म.प्र.) का थाना उपस्थित आकर मौखिक रिपोर्ट किया कि मेरा स्टेट बैंक आफ इण्डिया शाखा जान टावर रीवा में खाता खुला है, जिसका ए.टी.एम. कार्ड बना है । दिनांक 20.01.23 को सुबह 08.50 बजे करीब समान तिराहा SBI एटीएम मशीन से पैसा निकालने के लिए गया था, एटीएम मशीन में अपना कार्ड डालकर ट्राई किया तो पैसा नहीं निकला, तब मैं अपना एटीएम कार्ड मशीन से निकालने लगा तो वह फँस गया तब मैं प्रयास कर रहा था, वहीं एटीएम में मौजूद दो लड़के बोले कि आप इन्टर बटन दबाकर पिन नम्बर डालिये तो आपका कार्ड निकल जायेगा तब मैनें इन्टर बटन दबाकर अपना पिन नम्बर डाला तो कार्ड मशीन से नहीं निकला । तब वे दोनों लड़के मुझसे बोले कि आप सतनाम टावर में SBI बैंक है, वहाँ जाकर सूचना दे दीजिए वे लोग आकर तुरंत निकाल देंगे तब मैं उन दोनों लड़कों की बात मानकर सतनाम टावर बैंक गया तो देखा कि बैंक बंद था, तब मैं वापस आकर एटीएम कार्ड निकालने गया तो मेरा एटीएम कार्ड नहीं मिला और वे दोनों लड़के भी वहाँ पर नहीं थे । तब मुझे शंका हुई तो मैनें अपने बैंक से खाता चेक किया तो पता चला कि मेरे खाते से 05 बार में कुल 1,15,000 रूपये निकल गया था । रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 27/23 धारा 420 ता.हि. कायम किया जाकर विवेचना मे लिया गया ।
मामले की विवेचना के दौरान जानकारी प्राप्त हुई कि थाना अमरपाटन मे एटीएम फ्राड के 03 आरोपीगण पकडे गयें हैं जो आरोपीगणो को जरिये प्रोडेक्शन वारंट के उपजेल मैहर जिला सतना से तलब कर उपरोक्त मामले मे गिऱफ्तारी की जाकर आरोपीणों का पुलिस रिमांड प्राप्त कर पूँछताँछ की गई जो अपने एक अन्य साथी अभिषेक भूमिहार निवासी मतासो जिला गया बिहार के साथ मिलकर एटीएम फ्राड की घटना करना स्वीकार किये है ।
आरोपीगणों के विरूद्ध थाना समान के अलावा थाना अमरपाटन जिला सतना एवं थाना पनागर जिला जबलपुर (म.प्र.) में अपराध पंजीबद्ध है ।
वारदात का तरीका- आरोपीगण ए.टी.एम. बूथ में जाकर ए.टी.एम. मशीन के कार्ड डालने वाली जगह में पूर्व से फेवीक्वीक लगा देते थे, जिससे ग्राहकों का ए.टी.एम. कार्ड मशीन के अन्दर फंस जाता था तब ग्राहकों से बोलते थे कि ए.टी.एम. पिन डालकर इन्टर बटन दबाईये आपका कार्ड बाहर आ जायेगा, उसी दौरान ग्राहकों का पिन देख लेते थे एटीएम कार्ड बाहर नहीं निलकने पर ग्राहकों को आस पास के बैंक में जाकर मदद लेने की सलाह देते थे तथा ग्राहकों के जाने पर ए.टी.एम. मशीन से एटीएम कार्ड निकालकर ग्राहक के खाते से अन्य एटीएम से जाकर रकम निकाल लेते थे एवं पीओएस मशीन के माध्यम से अन्य खातों में रकम ट्रांसफर कर देते थे ।
गिरफ्तार आरोपी – 1- विक्की कुमार भूमिहार पिता सुबोध सिंह भूमिहार उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम बासर थाना अतरी जिला गया (बिहार),
2- वंदन कुमार भूमिहार पिता उमेश सिंह भूमिहार उम्र 24 वर्ष नि. बैजनाथपुर थाना बजीरगंज जिला गया (बिहार)
3- गुलशन कुमार सिंह भूमिहार पिता टुनटुन सिंह भूमिहार उम्र 23 वर्ष ग्राम रोशना थाना फतेहपुर जिला गया (बिहार)