दिनांक 07/01/22 को फरियादी मो . सानू पिता मो . रफीक बक्स उम्र 23 साल निवासी ठुर्रिहा थाना शाहपुर का उपस्थित थाना आकर एक किता लिखित आवेदन पत्र अपनी डिस्कवर मोटर सायकल क्र. MP66MB1148 को किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी करने के संबंध में पेश किया जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना शाहपुर में अपराध क्रमांक– 06/22 धारा– 379 ताहि का प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया । दौरान विवेचना मुखविर से सूचना मिली की तीन व्यक्ति उपरोक्त मोटर सायकल चोरी कर बेचने की नियत से पहाड़ी तरफ घूम रहे है जो आज दिनांक 09/01/22 को हमराह स्टाफ की मदद से घेरबन्दी कर दो नफर आरोपी व एक अपचारी बालक के कब्जे से उक्त मोटर सायकल जप्त किया जाकर आरोपी को गिरप्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है तथा अपचारी बालक को नोटिस देकर न्यायालय उपस्थित होने की हिदायत दी गई ।
