वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक(पुलिस उप महानिरीक्षक महोदय) रीवा श्री नवनीत भसीन रीवा श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय मऊगंज श्री विवेक कुमार लाल श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मनगवा डॉक्टर कृपा शंकर द्विवेदी के मार्गदर्शन पर तथा थाना प्रभारी लौर केपी त्रिपाठी के नेतृत्व में मुखबिर से सूचना मिली की तमरी से मनगवा  की ओर एक कार  स्विफ्ट डिज़ायर नंबर UP35L8988 अवैध  मादक पदार्थ गांजा  कुछ व्यक्ति लेकर आ रहे है मुखबिर की सूचना के बताये  देवतालाब बाई पास हाईवे तमरी रोड चौकासोनवर्षा पर घेरा  बंदी की गई गाडी UP35L8988 को रोका गया ओर गाडी की तलाशी  ली गई तो गाडी मे 2 व्यक्ति बैठे मिले तथा गाडी की डिग्गी में एक सफ़ेद  बोरी मे मादक पदार्थ गांजा  रखा होना पाया गया जिस पर कार्यवाही  कर अबैध मादक गांजा जप्त कर  अपराध  कायम कर विवेचना मे लिया गया तथा गांजा कहा से आया किनको देना था उन व्यक्ति की पता तलाश की जा रही है  पंजीबद्ध अपराध:- 30/23 धारा 8/20 एनडीपीएसएक्ट।

जप्त मसरूका :- 40 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 400000 रूपये।

2. एक  सुजुकी कम्पनी की स्विफ्ट डिज़ायर कार नंबर UP35L8988 कीमती 1000000 लाख रूपय

3.  3 अदद मोबाइल