घटना का विवरण- श्रीमान पुलिस अधीक्षक रीवा श्री नवनीत भसीन के निर्देशानुसार डीएसपी ट्रैफिक द्वारा यातायात कार्यालय में बस संचालकों की मीटिंग दिनांक 29/01/2023 को ली गई थी, मीटिंग दौरान यह अवगत कराया गया था कि बसों के प्रेशर हॉर्न की वजह से शहर के स्कूलों कॉलेज अस्पताल साथ ही अन्य लोगों पर ध्वनि प्रदूषण का प्रभाव पड़ता है, सभी बस ऑपरेटर को 3 दिन का समय बसों से प्रेशर हॉर्न निकालने के लिए दिया गया था, साथ ही समय अवधि पूरी हो जाने पर आज दिनांक 01/02/2023 को प्रेशर हॉर्न वाले वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 22 वाहनो को चेक किया गया जिसमे 13 बसो एवं अन्य वाहनो पर चलानी कार्यवाही करते हुए 19500 / – शमन शुल्क वसूला गया एवं प्रेशर हॉर्न निकाले गए और समझाइश दी गई कि अगली बार वाहनों पर प्रेशर हॉर्न ना लगाया जाए। आगे भी यह कार्यवाही सतत जारी रहेगी।

कार्यवाही टीम- सूबेदार सुगम चतुर्वेदी, सउनि बी.एल वर्मा, आर. 1180 गौरव पिरोनिया, आर. 1028 पवन पाठक, आर. चालक 189 अमित सिंह