दिनांक 09/03/23 को ग्राम पथरी मे 10 वर्षीय बालिका की गुम होने की रिपोर्ट थाना में दर्ज करायी गई थी जिसकी पता तलाश लगातार की जा रही थी जो दिनांक 14/03/23 को ग्राम पथरी में गेहू के खेत में अपहृता उम्र 10 वर्ष के कपड़े एवं शरीर के अंग मिलने से मौके से मर्ग कायम कर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 302, 201 ता हि के तहत अपराध की विवेचना की गई श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय रीवा श्री नवनीत भसीन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अनिल सोनकर के निर्देशन में एवं एस.डी.ओ. पी. सिरमौर नवीन तिवारी के कुशल मार्गदर्शन में थाना बैकुण्ठपुर पुलिस द्वारा अपराध धारा 363,302, 201 ता हि के तहत प्रकरण पंजीबध्द कर सरगर्मी से आरोपी की पता तलाश की गई दौरान पता तलाश के आरोपी दस्तयाब हुआ जिससे कड़ाई से पूछताछ करने पर पहले पुलिस को भ्रमित करता रहा परन्तु जब कड़ाई से पूछताछ की गई तब अपना अपराध स्वीकार कर घटना क्रम को सिलसिलेवार स्वीकार किया तथा मृतिका से सम्बन्धित वस्तुए निशादेही पर बरामद कराई। आरोपी को गिरफ्तार कर आवश्यक साक्ष्य जुटाए गए तथा आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश कराया जाकर जेल मे दाखिल कराया जाता है।